राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में 842 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट आई Negative - राजस्थान न्यूज़

बीकानेर में बुधवार देर रात एक साथ 842 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. पहली बार बड़ी संख्या में कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि बीकानेर में कोरोना जांच की कम संख्या को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद चिकित्सा विभाग ने जांचों की संख्या बढ़ा दी है.

Bikaner News, बीकानेर में कोरोना संक्रमण
बीकानेर में बड़ी संख्या में कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : May 28, 2020, 8:12 AM IST

बीकानेर.जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार देर रात आई रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. दरअसल, बुधवार देर रात एक साथ 842 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, बुधवार सुबह कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज बीकानेर में सामने आए हैं.

पढ़ें:झालावाड़: झालरापाटन में फिर से कोरोना विस्फोट, 69 लोग कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि बीकानेर में कोरोना जांच की कम संख्या को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. इसके बाद चिकित्सा विभाग ने पिछले 3 दिनों से जांचों की संख्या बढ़ा दी है. बुधवार को एक साथ 842 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए, जिनकी देर रात रिपोर्ट निगेटिव आई. वहीं, बुधवार सुबह भी कुल 280 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

पढ़ें:कोरोना संक्रमण काल में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी करने की अनिवार्यता के निर्देश

बीकानेर में बुधवार सुबह सामने आए 8 कोरोना मरीजों में एक ग्रामीण क्षेत्र नापासर का रहने वाला है. वहीं, 6 सुनारों की बड़ी गुवाड़ के निवासी हैं. इसके अलावा एक कोरोना मरीज बीकानेर शहर के भीतरी क्षेत्र सेवगों के मोहल्ले का रहने वाला है. बुधवार सुबह सामने आए 7 कोरोना मरीज सुनारों की गुवाड़ के रहने वाले उस व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जिसकी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो चुकी है. नापासर में सामने आया कोरोना मरीज पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से लौटा था. बीकानेर में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड के रूप में बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details