बीकानेर. जिले में एक बार फिर कोरोना की प्रभावी दस्तक नजर आ रही है. साथ ही कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा भी अब लगातार बढ़ रहा है. यहां शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में 2 और कोरोना मरीज सामने आए हैं. ये दोनों कोरोना मरीज पति पत्नी हैं. इससे पहले शनिवार को दिन में भी 3 कोरोना मरीज सामने आए हैं. ऐसे में एक दिन में अब 5 कोरोना केस मिले हैं.
दरअसल, बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनारों की गुवाड़ में एक कोरोना मरीज सामने आया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इसके संपर्क में आए लोगों में से अब तक 33 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
पढ़ें:उदयपुर में 459 पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, शनिवार को 13 नए मामले आए सामने
बीकानेर के सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि देर रात आई रिपोर्ट में सामने आए दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज पति पत्नी हैं और सुनारों की गुवाड़ के ही रहने वाले हैं. ये दोनों भी उसी कोरोना मरीज से संक्रमित हुए हैं, जिसकी मौत हो चुकी है. वहीं, शनिवार दोपहर भी 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. साथ ही एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. वो पिछले दिनों मुंबई से लौटा था और बीकानेर की बागड़ी मोहल्ले का रहने वाला है.
पढ़ें:लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिला तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी
इन नए मरीजों के सामने आने के बाद बीकानेर में अब तक कुल 77 कोरोना केस रिपोर्ट हो चुके हैं. इनमें से 3 की मौत हो चुकी है. वहीं, 37 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.