बीकानेर. जैसे-जैसे लॉकडाउन 4.0 के दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे बीकानेर में संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है. बीकानेर में मंगलवार रात आई रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मुकीम बोथरा मोहल्ले में मां-बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के तिलक नगर में एक महिला चिकित्सक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस तरह बीकानेर में लगातार तीसरे दिन कोरोना मरीज मिले हैं.
पढ़ें:अजमेर में प्रशासन ने दी राहत, अब सिर्फ 6 क्षेत्रों में कर्फ्यू
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को सामने आए 2 कोरोना पॉजिटिव मां-बेटे सुनारों की गुवाड़ के उसी व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जिसकी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. वहीं, मंगलवार देर रात तीसरी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट चिकित्सा विभाग की एक महिला चिकित्सक की आई है. उसके बेटे और बहू 4 दिन पहले दिल्ली से बीकानेर 2 दिन के लिए आए थे और वापस दिल्ली चले गए. इसी के साथ अब बीकानेर में 2 नए क्षेत्र संक्रमण की जद में आ गए हैं. साथ ही मंगलवार को सामने आए कोरोना मरीजों को मिलाकर बीकानेर में अब तक कुल 86 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.