राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहत की खबर: बीकानेर में बुधवार सुबह 186 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव - प्रवासियों से कोरोना संक्रमण

लगातार 5 दिनों से सामने आ रहे कोरोना मरीजों के चलते बीकानेर एक बार फिर रेड जोन में आ गया है. लेकिन, यहां बुधवार सुबह 186 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है.

Covid-19 in Bikaner, बीकानेर न्यूज़
बीकानेर में राहत की खबर

By

Published : May 20, 2020, 1:37 PM IST

बीकानेर. देश में 18 मई से कुछ अहम बदलावों के साथ लॉकडाउन 4.0 लागू हो चुका है. लेकिन, कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बीकानेर में भी पिछले 5 दिनों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, जिससे ये एक बार फिर रेड जोन यानी हाई रिस्क जोन में आ गया. लेकिन, यहां बुधवार सुबह 186 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आने से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें:नागौर में बुधवार को मिले 17 नए कोरोना मरीज, 213 पर पहुंचा आंकड़ा

ये 186 सैंपल्स उन लोगों के हैं, जो कोरोना संकमित मरीजों के संपर्क में आए थे. बता दें कि बीकानेर में लगातार 5 दिनों में कुल 25 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन ने काफी सतर्क हो गया है. वहींं, बीकानेर में अब तक करीब 4400 से ज्यादा लोगों की जांच की गई है. इसमें कुल 65 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

कोविड अस्पताल में भर्ती 3 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

बीकानेर के कोविड अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें से दो चूरू के हैं और एक बीकानेर का है. बुधवार को इन लोगों की एक बार फिर जांच की जाएगी और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

पढ़ें:अन्नदाताओं को राहतः गहलोत सरकार सिर्फ 3 फीसदी पर किसानों को देगी ऋण

प्रवासियों के लौटने के बाद बढ़ा कोरोना संक्रमण, जांच की गति है धीमी
बीकानेर में प्रवासियों के घर लौटने के बाद संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है. पिछले 5 दिनों में 25 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जांच की गति को बढ़ाने के प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि बीकानेर में प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले जांच की गति धीमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details