राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में कोरोना मरीज ने की खुदकुशी - कोरोना मरीज ने की आत्महत्या

बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में एक कोरोना पीड़ित की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम मौके पर आई और परिवार वालों के पोस्टमार्टम नहीं करवाने की सहमति के बाद सामाजिक संस्था के सहयोग से मृतक का पोस्टमार्टम के बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Bikaner news, Corona patient commits suicide, corona virus
बीकानेर में कोरोना मरीज ने की खुदकुशी

By

Published : Oct 12, 2020, 4:44 AM IST

बीकानेर. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और लगातार सामने आ रहे मरीजों के बाद अब लोगों में कोरोना को लेकर डर भी सामने आ रहा है. बीकानेर में कोरोना पीड़ित की आत्महत्या करने की खबर भी सामने आई है. यह घटना शनिवार की बताई जा रही है. बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में इंदिरा कॉलोनी में एक कोरोना पीड़ित की आत्महत्या करने की खबर सामने आई है.

जानकारी के अनुसार इंदिरा कॉलोनी निवासी एक दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ था और शनिवार को पति घर में रेलिंग से लटक कर फांसी के फंदे पर झूल गया. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 2144 नए मामले आए सामने, 14 मौत...कुल आंकड़ा 1,59,052

इस दौरान मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को भी दी गई. सूचना के बाद मेडिकल टीम मौके पर आई और परिवार वालों के पोस्टमार्टम नहीं करवाने की सहमति के बाद सामाजिक संस्था के सहयोग से मृतक का पोस्टमार्टम के बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details