राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में कोरोना संक्रमण के आज मिले 67 केस..सात दिन में ही आंकड़ा 500 के करीब - bikaner covid first report

बीकानेर में शनिवार सुबह आई पहली रिपोर्ट (bikaner covid first report) में कोरोना के नए 67 रोगी चिन्हित किए गए हैं. 24 घंटे में बीकानेर में 232 नए रोगी सामने आए हैं. पिछले 7 दिनों में कोरोना के यहां 479 रोगी रिपोर्ट हुए हैं.

bikaner police officer corona positive
बीकानेर में कोरोना संक्रमण

By

Published : Jan 8, 2022, 10:17 AM IST

बीकानेर. बीकानेर में कोरोना अब तेज़ी से बढ़ रहा है. हर रोज इतने दिन के मुकाबले ज्यादा रोगी सामने आ रहे हैं. शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में 67 नए रोगी (covid positive case in bikaner today ) सामने आए हैं.

वहीं पिछले 24 घंटे में 232 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. जनवरी माह में अब तक कुल 479 रोगी रिपोर्ट में हैं और एक्टिव केस 450 से ऊपर हैं. बीकानेर में संक्रमण दर 10 फीसदी है. लिए गए सैंपल में हर दसवां रोगी पॉजिटिव आ रहा है. शनिवार की रिपोर्ट में शहर के हर हिस्से से पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.

शनिवार को आई रिपोर्ट में बीकानेर के एक बड़े पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव (bikaner police officer corona positive ) आई है. इसके अलावा बीकानेर नाल एयरपोर्ट स्टेशन से भी दो पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. हालांकि वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय होने की बात कह रहा है और 15 से 18 साल की बच्चों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. शुक्रवार को भी तीन सौ जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए थे.

पढ़ें- Gehlot question central Gov. : जब पूरी दुनिया में 2 साल के बच्चों को वैक्सीन लग रही तो हमारे देश में क्यों नहीं : सीएम गहलोत

ABOUT THE AUTHOR

...view details