बीकानेर. बीकानेर में कोरोना अब तेज़ी से बढ़ रहा है. हर रोज इतने दिन के मुकाबले ज्यादा रोगी सामने आ रहे हैं. शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में 67 नए रोगी (covid positive case in bikaner today ) सामने आए हैं.
वहीं पिछले 24 घंटे में 232 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. जनवरी माह में अब तक कुल 479 रोगी रिपोर्ट में हैं और एक्टिव केस 450 से ऊपर हैं. बीकानेर में संक्रमण दर 10 फीसदी है. लिए गए सैंपल में हर दसवां रोगी पॉजिटिव आ रहा है. शनिवार की रिपोर्ट में शहर के हर हिस्से से पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.
शनिवार को आई रिपोर्ट में बीकानेर के एक बड़े पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव (bikaner police officer corona positive ) आई है. इसके अलावा बीकानेर नाल एयरपोर्ट स्टेशन से भी दो पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. हालांकि वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय होने की बात कह रहा है और 15 से 18 साल की बच्चों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. शुक्रवार को भी तीन सौ जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए थे.
पढ़ें- Gehlot question central Gov. : जब पूरी दुनिया में 2 साल के बच्चों को वैक्सीन लग रही तो हमारे देश में क्यों नहीं : सीएम गहलोत