बीकानेर. शहर में लगातार कोरोना वायरस फैलता जा रहा है. बीकानेर में हर दिन कोरोना के नए रोगी सामने आ रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर 156 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को बीकानेर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र नोखा से भी बड़ी संख्या में सामने पॉजिटिव सामने आए हैं.
पढ़ें :जोधपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर...481 नए मामले, 11 की मौत
बीकानेर में अब तक 134 लोगों की कोरोना की मौत हो गई है. हालांकि, बीकानेर में अब पिछले 15 दिन से प्रशासन की ओर से पॉजिटिव आने वाले लोगों की जानकारी को लेकर विरोधाभास है. गुरुवार को भी जहां चिकित्सा विभाग ने 156 पॉजिटिव बताए है. वहीं, सामने आए पॉजिटिव रिपोर्ट से ज्यादा पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है.
बीकानेर में गुरुवार को आए पॉजिटिव को मिलाकर अब तक कुल 9800 के करीब पॉजिटिव सामने आए हैं. अब तक बीकानेर में कुल 134 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. बीकानेर में अब कोरोना के 1575 के करीब केस एक्टिव है. बीकानेर में अब तक 17, 5000 से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है.