राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Effect On Rajasthan teachers Meet: शिक्षक संगठनों का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन स्थगित - Education sector Rajasthan News

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है और कई तरह के आयोजनों पर रोक लगाते हुए मेहमानों की संख्या भी निश्चित की है. गाइडलाइन के चलते शिक्षा विभाग ने भी शिक्षक संगठनों के राज्य स्तरीय सम्मेलन को स्थगित (Corona Effect On Rajasthan teachers Meet) कर दिया है.

Corona Effect On Rajasthan teachers Meet
कोरोना की वजह से शैक्षिक सम्मेलन स्थगित

By

Published : Jan 18, 2022, 10:40 AM IST

बीकानेर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसमें एक ही स्थान पर जुटने वाले लोगों की संख्या को लेकर भी निर्देश हैं. सरकार के नियमों के मुताबिक ही शिक्षा विभाग ने बीकानेर में होने वाले सम्मेलन को स्थगित कर (Corona Effect On Rajasthan teachers Meet) दिया है. शैक्षणिक विमर्श के लिए ऐसे वर्कशॉप (Rajasthan State level Educational Conference of Teachers) हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं.

प्रदेश में स्कूलों में नवाचार और शिक्षकों के शैक्षणिक मंथन को लेकर हर साल राज्य स्तरीय शिक्षक संगठनों का शैक्षिक सम्मेलन होता है. इसे ही कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित किया गया. इसे लेकर शिक्षा निदेशक कानाराम ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें 21 और 22 जनवरी को होने वाले शैक्षिक सम्मेलन पर कुछ समय तक के लिए रोक लगाने (conference of teacher organizations At Bikaner postponed) की बात है.

पढ़ें-SPECIAL: विलय के समय हुए फैसले पर शिक्षा का मुख्यालय बना बीकानेर, लेकिन धीरे-धीरे हुआ कमजोर

राजस्थान में हर शिक्षक संगठन जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर प्रत्येक साल 2 दिन तक शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन करता है. हालांकि जिला स्तर पर सभी शिक्षक संगठनों के सम्मेलन पहले ही आयोजित हो चुके हैं और अब राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित होने पर और इसको लेकर 21 और 22 जनवरी की तिथि तय की गई थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार की ओर से लगाई गई कई पाबंदियों के बाद अब शिक्षा विभाग ने भी इन शैक्षिक सम्मेलनों को एक बार स्थगित कर दिया है.

इन शैक्षिक सम्मेलन के लिए शिक्षकों को 2 दिन का अवकाश दिया जाता है और ऐसे में अपने-अपने संगठन से जुड़े शिक्षक राज्य स्तरीय सम्मेलन में शैक्षणिक विकास को लेकर चर्चा करते हैं. लेकिन अब इन संगठनों की ओर से आयोजित होने वाले शैक्षिक सम्मेलन आयोजित नहीं होंगे और उसको लेकर भविष्य में शिक्षा विभाग नई तिथि घोषित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details