बीकानेर. शादी समारोह की रौनक बढ़ाने वाले टेंट व्यापारी कोरोना काल में परेशान हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते टेंट व्यवसाय ठप सा हो गया है. ऐसे में रविवार को बीकानेर में टेंट व्यवसायियों ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर अपनी समस्याएं बताई.
CORONA से ठप हुआ टेंट व्यवसाय बता दें, कि टेंट व्यापारियों का कहना है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा टेंट व्यवसाय से जुड़े डेकोरेशन, फ्लावर्स हलवाई, कैटरर्स, बैंड बाजा, रोड लाइट, घोड़ी रथ, डीजे साउंड और इनके साथ मजदूर वर्ग आदि से जुड़े लाखों व्यवसाई समेत करोड़ों लोगों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पिछले दो महीने लॉकडाउन के चलते शादियां कैंसिल हो जाने से मुश्किल का दौर आ गया है.
राजस्थान टेंट डीलर्स के उपाध्यक्ष लोकेश चतुर्वेदी ने बताया कि हमारा व्यवसाय पिछले काफी समय से लगभग बंद सा पड़ा है. हम अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन ना तो केंद्र सरकार ने हमारी सुनी है ना ही राज्य सरकार ने. केंद्र सरकार ने जो शादी समारोह में 50 लोगों के शामिल होने का आदेश दिया है उसे बढ़ाकर 300 तक किया जाए.
पढ़ेंःदौसा: हेड कांस्टेबल सुसाइड मामले में नया मोड़, पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप
कोरोना काल मे टेंट व्यवसायी भी विकट समस्या से गुजर रहे हैं. इसलिए सरकार टेंट व्यवसायियों के हितों को ध्यान में रखते हुए गोदामों और दुकानों के बिजली बिल माफ करे. साथ ही टेंट व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों को आर्थिक सहयोग, बैंकों से कम ब्याज दर पर लोन, मैरिज पैलेस के यूडी टैक्स में छूट देने और जीएसटी में छूट देने की भी मांग की.