बीकानेर.कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने प्रदेश के 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू के साथ ही अब नए कंटेंटमेंट जोन बनाकर संक्रमित मरीजों वाले क्षेत्र में सख्ती के आदेश दिए हैं. सरकार की ओर से घोषित क्रिटिकल शहरों की सूची में बीकानेर का भी नाम शामिल है लेकिन अब जिले के लिए राहत की बात यह है कि धीरे-धीरे यहां कोरोना का असर कम हो रहा है.
खास बात यह है कि बीकानेर में पिछले 3 महीनों में कोरोना पॉजिटिव के मामले बड़ी संख्या में आए थे, जिसके बाद से चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन काफी चिंतित था और इसकी रोकथाम को लेकर लगातार प्रयास में जुटा हुआ था. कोरोना जागरूकता को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता की अगुवाई में लगातार जागरूकता अभियान 'हारेगा कोरोना जीतेगा बीकानेर' अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:10 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने पर बनाए जाएंगे कंटेनमेंट जोन, मेडिकल टीम के साथ ACP रहेंगे तैनात
वहीं दिवाली के मौके पर बाजारों में हुई भीड़, प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के साथ ही पंचायत चुनावों के बाद जिले में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन राहत की बात है कि पर्व के बाद से बीकानेर में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. पिछले एक पखवाड़े में बीकानेर में कोरोना के केस कम होने शुरू हो गए हैं और अब पिछले 4 दिन से पॉजिटिव केसों की संख्या 50 से कम हो गई है. इसे लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने कहा कि लगातार प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग बचाव और उपचार कार्य से जुड़ा हुआ था और जागरूकता कार्यक्रमों से सफलता मिलती भी नजर आ रही है.