बीकानेर. रीट परीक्षा (REET Exam 2021) के दौरान नकल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बीकानेर जिला पुलिस ने गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक परीक्षा केंद्र पर नकल की कोशिश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की सख्ती और पुरानी हो चुकी तकनीक को छोड़कर चप्पल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डालकर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे थे.
पढ़ें- REET परीक्षा का पेपर 18 लाख रुपए में देने के नाम पर ठगी, कोचिंग इंस्टिट्यूट का ट्यूटर साथी सहित गिरफ्तार
पुलिस ने तीन अभ्यर्थियों के साथ ही कुल 5 लोगों को नामजद किया है. पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनसे हुई पूछताछ के आधार पर दो और लोगों को नामजद किया है. बताया जा रहा है कि इनमें एक आरोपी पूर्व में एक कोचिंग सेंटर का संचालक रहा है और पहले भी नकल कराने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.
वहीं, 6 लाख रुपए में परीक्षा में जरिए नकल के पास कराने की डील जैसी बात भी सामने आ रही है. बीकानेर की गंगाशहर पुलिस और डीएसटी टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदोरिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद से गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तीनों अभ्यर्थी चूरू के राजलदेसर गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने ओम प्रकाश, मदन और त्रिलोक नामक तीन युवकों को गिरफतार किया है और सरगना तुलसीराम और एक अन्य को भी नामजद किया है.
पढ़ें.REET के पेपर में हंगामा: अलवर के बहरोड़ में 40 मिनट देरी से परीक्षा शुरू, छात्रों ने लगाया गंभीर आरोप
अब तक 5 गिरफ्तार
आरोपी चप्पल में डिवाइस लगाकर अभ्यर्थियों को नकल कराने में जुटे थे. शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपियों ने डिवाइस लगी चप्पल करीब 6 लाख रुपए में अभ्यर्थियों को बेची थी. पुलिस ने मामले में अब तक एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अभ्यर्थियों से चेक लिया था. साथ ही ऐसी चप्पल करीब 25 अभ्यर्थियों को बेची गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रीट परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को चप्पल में डिवाइस लगाकर ब्लूटूथ के जरिए अन्यत्र बैठे व्यक्ति आंसर बतता. उससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. हालांकि बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति इन अभ्यर्थियों को उत्तर बताने वाला था. उसके पास भी परीक्षा शुरू होते ही पेपर पहुंचने वाला था. ऐसे में अब सवाल इस बात का भी है कि उसके पास पेपर कहां से आता.
महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग व्यवस्था
बताया जा रहा है कि गिरोह के लोगों ने नकल के लिए जहां चप्पल का जरिया निकाला. वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग डिवॉइस का भी जुगाड़ किया. परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मियों ने अधिकांश महिला अभ्यार्थियों के कान के टॉप्स, मंगलसूत्र, सोने की चेन और नाक के लॉन्ग खुलवाए. उसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र मे प्रवेश करने दिया गया.
जयपुर में 5 मुन्नाभाई गिरफ्तार
रीट परीक्षा के मामले में जयपुर के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. गोविंदगढ़ थाना इलाके के कालू का बास गांव में स्थित श्री कृष्णा कॉलेज में चल रही रीट परीक्षा में परीक्षा देते हुए डमी अभ्यर्थी सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. इधर मामले की सूचना मिलने पर जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा भी मौके पर पहुंचे, एसपी ने भी पूरी घटना की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें.अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज : बस्सी के रीट परीक्षा केंद्र पर पेपर आउट होने की बात कहकर अभ्यर्थियों ने मचाया हंगामा, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि कालाडेरा इंचार्ज हर्वेंद्र सिंह की ड्यूटी श्री कृष्णा कॉलेज पर लगाई गई थी. परीक्षा केंद्र पर श्यामवीर चौहान की जगह डमी परीक्षार्थी मिथिलेश चौहान बैठ गया. थोड़ी देर में वास्तविक परीक्षार्थी श्यामवीर चौहान भी पहुंच गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो तीन अन्य लोगों के नाम भी सामने आए. ये तीनों परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार कर रहे थे.
फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली बिहार और भरतपुर के बताए जा रहे हैं. आरोपी करण कुशवाह, सचदेव जाटव, श्याम सुंदर चंद्रवंशी, श्यामवीर जाटव, मिथलेश चौहान को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.