राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में धार्मिक स्थल पर निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस की समझाइश से मामला हुआ शांत - पुलिस की समझाइश से मामला शांत

बीकानेर में धार्मिक स्थल पर निर्माण काम को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद की स्थिति बन गई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान कई घंटों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

Bikaner news, Controversy over construction of religious place
बीकानेर में धार्मिक स्थल पर निर्माण को लेकर विवाद

By

Published : May 25, 2021, 6:40 AM IST

बीकानेर. सदर थाना क्षेत्र में गंगानगर जैसलमेर राजमार्ग पर एक धार्मिक स्थल पर नए निर्माण को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए, जिसके बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और इस दौरान जानकारी मिलने के बाद सदर थाना अधिकारी सत्यनारायण गोदारा मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन दोनों तरफ मामला बढ़ता देख सीओ सदर पवन भदौरिया सीओ सिटी सुभाष शर्मा और कई थाना अधिकारी और आरएसी का जाब्ता मौके पर पहुंचा.

बीकानेर में धार्मिक स्थल पर निर्माण को लेकर विवाद

इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों को साथ लेकर पुलिस अधिकारियों ने वार्ता कर समझाइश का प्रयास किया और कई देर बाद नए निर्माण को हटाकर यह पुरानी यथास्थिति रखने को लेकर समझाइश हुई. हालांकि इस दौरान बीच-बीच में माहौल तनावपूर्ण होते नजर आया और कई बार बात बनने के बाद भी बिगड़ती नजर आई, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता रखते हुए मामले का पटाक्षेप करवाया. इस दौरान कई बार एक पक्ष के लोगों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई और इस दौरान पुलिस ने थोड़ी सख्ती भी दिखाई.

यह भी पढ़ें-गुरुजी की गंदी हरकत...नशे में धुत होकर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से भी कतराई

वहीं सीओ सदर पवन भदौरिया का कहना है कि दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश की गई है और सोहागपुर माहौल में बात हुई है और मामले का पटाक्षेप हुआ है. दरअसल जिस जगह नया निर्माण किया गया है उसके सामने करीब 25 साल पहले दोनों समुदायों के लोगों के बीच विवाद हुआ था. इस मामले में धार्मिक सौहार्द बिगड़ने को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ सदर थाना में शिकायत भी की है. हालांकि पुलिस ने अभी तक FIR की पुष्टि नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details