बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना में कार्यरत एक कांस्टेबल ने गुरुवार को सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. कांस्टेबल ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के जोड़बीड़ रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. कांस्टेबल बाबूलाल ने किन वजहों से आत्महत्या की फिलहाल इसका पता नहीं चला है. शव के पास से कोर् सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
कांस्टेबल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, कारणों की जांच में जुटी पुलिस - ट्रेन के आगे कूदा कॉन्सटेबल
बीकानेर के गंगाशहर थाने में कार्यरत एक कांस्टेबल में गुरुवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भिजवाया.
![कांस्टेबल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, कारणों की जांच में जुटी पुलिस constable committed suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12677457-thumbnail-3x2-img.jpg)
बाबूलाल 2013 में पुलिस सेवा में चयनित हुआ था और गंगाशहर थाना में कार्यरत था. वो बीकानेर के जसरासर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को मोर्चरी में पहुंचा दिया गया है.
घटना के कारणों को लेकर अभी तक कुछ सामने नहीं आया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
गौरतलब है कि गुरुवार शाम को प्रदेश के पुलिस मुखिया एमएलए लाठर बीकानेर आएंगे. वो यहां जवानों से मिलेंगे. वो जवानों के साथ संपर्क सभा करेंगे. इसके अलावा कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की भी योजना है. ऐसे में डीजीपी के दौरे से पहले कांस्टेबल की आत्महत्या से सब स्तब्ध और शोकग्रस्त हैं.