भीलवाड़ा.पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. वहीं भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में भी इस अवसर पर बलिदान दिवस मनाया गया. वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिला कांग्रेस की ओर से रेलवे स्टेशन चौराहे पर मास्क वितरण किए गए. वहीं यूथ कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि आज आईटी पुरुष और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को भीलवाड़ा शहर के कांग्रेस कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया. इस पर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर के पुष्प अर्पित किए. वही शर्मा ने यह भी कहा कि 21 मई 1991 का जून भारतीय इतिहास की सबसे दर्दनाक घटना के लिए याद किया जाता है. आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की लिट्टे उग्रवादियों ने जान ले ली थी. इस घटना से पूरी दुनिया स्तब्ध थी.
ये पढ़ें:भीलवाड़ा में हर प्रवासी मजदूर को दिया जा रहा मनरेगा में रोजगार : कार्यकारी अधिकारी
शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल के दौरान तमाम ऐसे कार्य किये जिससे देश की गति को रफ्तार मिली. उन्होंने संचार क्रांति को बढ़ावा दिया. उन्होंने अपने कार्यकाल में श्रीलंका में शांति प्रयासों के लिए भारतीय सैन्य टुकड़ी को वहां भेजा. इसी कारण वह लिट्टे उग्रवादियों के निशाने पर आ गए. स्व. राजीव गांधी देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले युवा पूर्व प्रधानमंत्री थे. साथ ही बताया कि इस अवसर पर भीलवाड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि कोविड-19 महामारी के दौरान वह जरूरतमंदों की मदद करेंगे और कोरोनावायरस लड़ेंगे. जिससे भीलवाड़ा शहर जल्द से जल्द कोरोना महामारी से छुटकारा पा सके और एक बार फिर पहले की तरह हलचल दोबारा लौट सकें.