राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कांग्रेस ने किया सीएए का विरोध - bikaner news

केंद्र सरकार की ओर से लाई गई नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर भाजपा जहां पूरे देश में जागरुकता अभियान चला कर अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रही है. वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी दल लगातार इसके विरोध में है. सोमवार को कांग्रेसी पार्षदों ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर सीएए का विरोध किया.

बीकानेर न्यूज, bikaner news
CAA के विरोध में कांग्रेसी पार्षदों ने लगाया धरना किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 10, 2020, 11:54 PM IST

बीकानेर. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में सोमवार को बीकानेर में जिला कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेसी पार्षदों ने धरना लगाकर विरोध जताया. जिला कलेक्ट्रेट के सामने कर्मचारी मैदान में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को गलत बताते हुए कांग्रेसी पार्षदों ने इसे केंद्र सरकार की ओर से लाया गया काला कानून बताया.

CAA के विरोध में कांग्रेसी पार्षदों ने लगाया धरना किया विरोध प्रदर्शन

इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार देश को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास कर रही है. कांग्रेसी पार्षद मनोज विश्नोई का कहना है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपने हिसाब से देश को चलाना चाहते हैं. वह जबरन लोगों को अपने हिसाब से चलने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

पढ़ें:उदयपुरः 15 फरवरी को आएगा शहरी सरकार का बजट, 291 करोड़ से शहर का होगा विकास

हालांकि, प्रदर्शन के दौरान कोई भी कांग्रेस का बड़ा नेता नजर नहीं आया, लेकिन कांग्रेसी पार्षदों ने अपने स्तर पर ही धरना देकर केंद्र सरकार के इस निर्णय का विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से अपना निर्णय बदलने की मांग भी की. इस दौरान बीकानेर नगर निगम में कांग्रेस को समर्थन करने वाले निर्दलीय पार्षद भी धरने में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details