बीकानेर. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में सोमवार को बीकानेर में जिला कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेसी पार्षदों ने धरना लगाकर विरोध जताया. जिला कलेक्ट्रेट के सामने कर्मचारी मैदान में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को गलत बताते हुए कांग्रेसी पार्षदों ने इसे केंद्र सरकार की ओर से लाया गया काला कानून बताया.
इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार देश को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास कर रही है. कांग्रेसी पार्षद मनोज विश्नोई का कहना है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपने हिसाब से देश को चलाना चाहते हैं. वह जबरन लोगों को अपने हिसाब से चलने के लिए मजबूर कर रहे हैं.