राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोनिया गांधी पर टिप्पणी का विरोध, कांग्रेसियों ने फूंका हनुमान बेनीवाल का पुतला - हनुमान बेनीवाल की टिप्पणी

कोरोना वायरस को लेकर लोकसभा में सांसद हनुमान बेनीवाल की टिप्पणी को लेकर विरोध तेज हो गया है. बेनीवाल ने लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी.

Bikaner news, हनुमान बेनीवाल की टिप्पणी, राजस्थान में कोरोना वायरस , rajasthan news, सोनिया गांधी पर टिप्पणी, हनुमान बेनीवाल का पुतला
कांग्रेसियों ने फूंका पुतला

By

Published : Mar 6, 2020, 7:40 PM IST

बीकानेर. लोकसभा में गुरुवार को कोरोनावायरस को लेकर चर्चा के दौरान नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बेनीवाल की टिप्पणी पर आक्रोश जताते हुए शुक्रवार को बीकानेर में कांग्रेस की महिला नेताओं और महिला पार्षदों ने बेनीवाल का पुतला फूंक कर विरोध जताया है.

कांग्रेसियों ने फूंका हनुमान बेनीवाल का पुतला

शहर के अंबेडकर सर्किल पर हनुमान बेनीवाल का पुतला फूंकने के लिए एकत्र हुई महिला नेताओं की इस दौरान वहां से गुजर रहे हनुमान बेनीवाल के समर्थक से भी तीखी नोकझोंक हुई.

पढ़ेंःकांग्रेस विधायक भरत सिंह ने उठाए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल, कहा- जिसे माफ करती है, वो ही

दरअसल हनुमान बेनीवाल के समर्थक ने बेनीवाल के पुतला फूंकने के कांग्रेसियों के कदम का विरोध जताया है. इस दौरान कांग्रेसी पार्षद और कांग्रेस की महिला नेताओं ने हनुमान बेनीवाल के समर्थक को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उनके बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कांग्रेस की नेताओं ने पुतला फूंकने की कदम को लोकतंत्र में विरोध का एक तरीका बताते हुए हनुमान बेनीवाल के समर्थक को समझाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details