बीकानेर. लोकसभा में गुरुवार को कोरोनावायरस को लेकर चर्चा के दौरान नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बेनीवाल की टिप्पणी पर आक्रोश जताते हुए शुक्रवार को बीकानेर में कांग्रेस की महिला नेताओं और महिला पार्षदों ने बेनीवाल का पुतला फूंक कर विरोध जताया है.
शहर के अंबेडकर सर्किल पर हनुमान बेनीवाल का पुतला फूंकने के लिए एकत्र हुई महिला नेताओं की इस दौरान वहां से गुजर रहे हनुमान बेनीवाल के समर्थक से भी तीखी नोकझोंक हुई.