राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड वार्ड शुरू करने की मांग लेकर गए कांग्रेस नेता का चढ़ा पारा, डॉक्टर को धमकाया

बीकानेर के सेटेलाइट अस्पताल में भी कोविड वार्ड शुरू करने और व्यवस्थाओं को सुचारू करने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेता और पार्षद सेटेलाइट अस्पताल पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद डॉक्टर से वार्ता के दौरान हंगामा हो गया.

PBM Hospital of Bikaner,  Bikaner News
वार्ता के दौरान हुआ हंगामा

By

Published : Nov 11, 2020, 5:27 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 6:13 AM IST

बीकानेर. जिला के पीबीएम अस्पताल के अलावा सेटेलाइट अस्पताल में भी कोविड-19 वार्ड शुरू करने के साथ ही वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को कांग्रेसी नेता और पार्षद सेटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक से मिले. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कोविड वार्ड को जल्द शुरू करने के लिए जरूरी संसाधनों को लगाने की मांग रखी.

वार्ता के दौरान हुआ हंगामा

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू ने वहां मौजूद डॉक्टर को धमकाते हुए यह कहते हुए नजर आए कि नौकरी करना भुला देंगे. दरअसल, कांग्रेसी नेता और पार्षद अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएल सोनी के साथ वार्ता कर रहे थे और इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों और एक डॉक्टर की आपस में बहस हो गई. इसके बाद डॉक्टर की बात पर कांग्रेसी भड़क गए और हंगामा बढ़ गया. इसी बीच कांग्रेसी नेता किराडू ने डॉक्टर को धमका दिया.

पढ़ें-कांग्रेस ने बोर्ड बना तो लिया है, लेकिन ज्यादा दिन चला नहीं पाएगी : कुसुम यादव

वहीं, इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राजकुमार किराडू ने कहा कि जिला कलेक्टर से भी कुछ दिन पहले कांग्रेसी नेता मिले थे. इस दौरान सेटेलाइट अस्पताल में कोविड वार्ड शुरू करने की मांग की थी ताकि पीबीएम अस्पताल पर ज्यादा लोड नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि यहां वार्ड की व्यवस्था हो गई है, लेकिन अटेंडेंट और भोजन और अन्य व्यवस्थाएं बाकी है.

किराडू ने कहा कि वार्ता के दौरान एक डॉक्टर ने कांग्रेसी नेताओं को बकवास नहीं करने की बात कही, जिसके बाद गहमागहमी हो गई. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान होना चाहिए और उनका सम्मान नहीं हो रहा था, इसलिए डॉक्टर से बहस हो गई. घटनाक्रम के बाद अस्पताल के अधीक्षक ने कांग्रेसी नेताओं को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. साथ ही जल्द कोविड वार्ड शुरू करने की बात कही.

Last Updated : Nov 11, 2020, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details