बीकानेर. प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच राज्य सरकार की ओर से लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर प्रयास किए जाने की बात कही जाती रही है. वहीं, विपक्ष कोरोना को लेकर अव्यवस्थाओं के आरोप लगाता रहा है लेकिन बीकानेर में खुद कांग्रेसी नेता नहीं अपनी ही सरकार के किए जा रहे प्रयासों पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने अपनी ही सरकार पर उठाएं सवाल बीकानेर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर राज्य सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जाने की बात की जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हर दिन फीडबैक लेकर व्यवस्थाओं के सुधार की नसीहत देते हुए नजर आते हैं तो वहीं खुद चिकित्सा मंत्री भी इस मामले में सरकार की ओर से बेहतर कामकाज होने की बात कहते रहते हैं.
इन सब के बीच विपक्ष लगातार सरकार पर कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाता है और आए दिन सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े करता है. लेकिन बीकानेर में खुद कांग्रेसी नेता ही प्रदेश में खुद की कांग्रेस की सरकार पर सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू ने शुक्रवार को कोविड-19 अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई नहीं होने मरीजों को समय पर दवाई नहीं मिलने जैसे मुद्दे उठाए. हालांकि अव्यवस्थाओं की सीधी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होने और खुद की सरकार को कटघरे में खड़ा करने बात पूछने पर उन्होंने इसे अधिकारियों की लापरवाही बताते हुए सरकार का बचाव करने का प्रयास किया लेकिन सीधे तौर पर कोई भी सरकार की जिम्मेदारी होने को लेकर वे कोई साफ जवाब नहीं दे पाए.
पढ़ें-#Video_viral...छेड़छाड़ करने वाले युवक के हाथ बांधकर काट दिए बाल, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, पीबीएम अस्पताल के कोविड अस्पताल में अधिकारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने अपनी सरकार का बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन खुद किराडू के इस कदम से अब बीकानेर में भाजपा को भी कोरोना के इलाज में लापरवाही और अव्यवस्थाओं के बहाने कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करने का मौका मिल गया है.