बीकानेर.शहर में बदहाल पड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने निगम आयुक्त के कार्यालय के बाहर बैठकर नारेबाजी की. वहीं, प्रदर्शन के दौरान उन्होंने नगर निगम के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. कांग्रेसी पार्षदों ने महापौर पर आरोप लगाया कि हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है.
वहीं, पार्षदों ने आरोप लगाया कि बीकानेर में जब से बीजेपी का बोर्ड बना है, हम कांग्रेस के पार्षदों की कोई सुनने वाला तक नहीं है. अधिकारियों का रवैया कांग्रेस पार्षदों के प्रति ठीक नहीं हैं. प्रदर्शन के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडिहार ने बताया कि इस महामारी के दौरान पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. कचरा संग्रहण के लिए क्षेत्रों में आने वाले ट्रैक्टर भी समय पर नहीं पहुंच रहे है.