राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों का प्रदर्शन...महापौर पर लगाया आरोप

बीकानेर में बुधवार को कांग्रेसी पार्षदों ने नगर निगम का मुख्य द्वार बंद कर प्रदर्शन किया. पार्षदों का आरोप है कि जब से BJP का बोर्ड बना है, तब से शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है.

Councilors protested in Bikaner, राजस्थान हिंदी न्यूज
कांग्रेसी पार्षदों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 15, 2020, 6:57 PM IST

बीकानेर.शहर में बदहाल पड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने निगम आयुक्त के कार्यालय के बाहर बैठकर नारेबाजी की. वहीं, प्रदर्शन के दौरान उन्होंने नगर निगम के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. कांग्रेसी पार्षदों ने महापौर पर आरोप लगाया कि हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है.

कांग्रेसी पार्षदों ने किया प्रदर्शन

वहीं, पार्षदों ने आरोप लगाया कि बीकानेर में जब से बीजेपी का बोर्ड बना है, हम कांग्रेस के पार्षदों की कोई सुनने वाला तक नहीं है. अधिकारियों का रवैया कांग्रेस पार्षदों के प्रति ठीक नहीं हैं. प्रदर्शन के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडिहार ने बताया कि इस महामारी के दौरान पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. कचरा संग्रहण के लिए क्षेत्रों में आने वाले ट्रैक्टर भी समय पर नहीं पहुंच रहे है.

यह भी पढ़ें.डूडी का बड़ा बयान, कहा- पायलट कांग्रेस के साथ ही रहेंगे...

पार्षद अब्दुल वाहिद ने कहा कि शहर के वार्ड 15 और 30 में विशेष रूप से सफाई व्यवस्था, रोशनी और कचरा संग्रहण ट्रैक्टरों के लिए स्थानीय पार्षद से लगातार मांग की जा रही है लेकिन हमारी सुनने वाला कोई भी नहीं है. महापौर हमारी सुनती नहीं है और अधिकारियों को समय भी नहीं है.

ऐसे हालातों में सभी पार्षदों ने आक्रोशित होकर धरना दिया है. इस दौरान पार्षद नन्दलाल जावा, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी, पार्षद सुनील गेदर, पार्षद महेन्द्रसिंह आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details