बीकानेर.राजस्थान में राजनीति गरमाई हुई है. पार्टियों के बीच की ये लड़ाई अब नगर निगम तक पहुंच गई है. बुधवार को भाजपा पार्षदों ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं शुक्रवार को कांग्रेसी पार्षद भी नगर निगम में धरने पर बैठ गए. पार्षद चेतना चौधरी की अगुवाई में गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे गए. धरने पर बैठे पार्षदों ने बताया कि शहर मे तेजी से कोरोना पांव पसार रहा हैं, इसके बावजूद वार्डों को सैनिटाइज नहीं करवाया जा रहा. मानसून आने को है लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी है. नालों की सफाई अभी तक नहीं करवाई गई है.
शहर मे ऐसे कई इलाके है, जहां नालों के ओवरफ्लो होने के चलते आम दिनों में जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. पार्षदों ने कहा कि हम सैकड़ों बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन निगम के अधिकारी और महापौर के अड़ियल रवैये के चलते शहर का विकास ठप पड़ा है. कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि जब से निगम मे बीजेपी का बोर्ड बना है तब से गलत तरीके से राज्य सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं, और इसको कांग्रेसी पार्षद बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे.