बीकानेर. नगर निगम की गौशाला में लगातार गायों की हो रही मौत के बाद नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की ओर से गौशाला की संचालन का जिम्मा उठाने वाली संस्था को दिए जाने वाले अनुदान को रोकने के लिए नगर निगम आयुक्त को दिए गए आदेश के बाद विवाद गहरा गया है. नगर निगम प्रशासन की ओर से दिए जाने वाले 80 लाख के अनुदान के भुगतान को रोकने के महापौर के द्वारा दिए गए आदेश के बाद कांग्रेसी पार्षदों ने इसे गलत बताया है.
बता दें, कि नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी पार्षद जावेद परिहार के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों ने जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मिलकर इस मामले में दखल देने की मांग की है. पार्षद जावेद का कहना है, कि महापौर अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर दिशा-निर्देश दे रही है और गौशाला के भुगतान को रोकना पूरी तरह से गलत है.