राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर जिला परिषद में फिर कांग्रेस का कब्जा 29 में से 21 सीटें जीती

बीकानेर जिला परिषद में एक बार फिर कांग्रेस ने बहुमत के साथ कब्जा कर लिया है. जिला परिषद की 29 में से 21 सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव जीतकर अपना बोर्ड बनाने का रास्ता तैयार कर लिया है. तो वहीं भाजपा के खाते में महज 8 सीटें आई हैं.

Panchayat elections in Bikaner, Bikaner Zilla Parishad election results
बीकानेर जिला परिषद में फिर कांग्रेस का कब्जा 29 में से 21 सीटें जीती

By

Published : Dec 9, 2020, 1:38 AM IST

बीकानेर. बीकानेर जिला परिषद में एक बार फिर कांग्रेस ने अपना पुराना रिकॉर्ड कायम रखते हुए अजेय दुर्ग के रूप में बीकानेर जिला परिषद पर कब्जा कर लिया है. बीकानेर जिला परिषद की 29 में से 21 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. तो वहीं 8 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है.

बीकानेर जिला परिषद में फिर कांग्रेस का कब्जा 29 में से 21 सीटें जीती

लॉटरी से जीती भाजपा प्रत्याशी

बीकानेर से डूंगरगढ़ पंचायत समिति में वार्ड संख्या 17 से कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी को बराबर मत मिले. इसके चलते दो बार मतगणना हुई, लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने के चलते अंत में दोनों प्रत्याशियों के बीच लॉटरी प्रक्रिया को अपनाया गया और जिसमें भाजपा प्रत्याशी सीमा देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती देवी से बाज़ी मारी.

जेल से जीता चुनाव

बीकानेर के लूणकरणसर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 14 से निर्दलीय प्रत्याशी ने जेल से चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को पटकनी दे दी. प्रत्याशी महेंद्र सारस्वत ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों को चुनाव के मुकाबले में हरा दिया. जिला परिषद के 29 सदस्यों को जिला कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने परिणाम जारी होने के बाद निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा और शपथ दिलाई.

शांतिपूर्ण हुआ मतगणना

पंचायत राज के चार चरणों में हुए चुनाव के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुए. वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना भी शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details