राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: कोरोना जागरूकता को लेकर धर्म गुरुओं का समागम - Rajasthan News

बीकानेर में कोरोना की संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा अभियान के तहत गुरुवार को धर्म गुरुओं का समागम हुआ. इसमें जिला कलेक्टर भी शामिल हुए. वहीं बैठक में धर्म गुरुओं से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की गई.

बीकानेर न्यूज, Religious gathering in bikaner, Corona infection in Bikaner
धर्म गुरुओं का समागम

By

Published : Oct 23, 2020, 5:12 AM IST

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे 'हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा' अभियान के तहत गुरुवार को धर्मगुरुओं का समागम हुआ. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर नमित मेहता समागम में शिरकत करते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने धर्मगुरुओं से कहा कि अब धार्मिक स्थल खुल चुके हैं, ऐसे में आमजन भी बड़ी संख्या में धार्मिक स्थल जा रहा है. लेकिन धार्मिक स्थलों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही प्रवेश देना जरूरी है. ताकि कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके. इस दौरान धार्मिक स्थलों पर माइक से जागरूकता के संदेश प्रसारित करने और प्रवेश द्वार पर एडवाइजरी की जानकारी से संबंधित पोस्ट चिपकाए जाने की बात कही. इसके लिए धर्मगुरुओं से जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व करने की अपील की.

ये पढे़ं:आधी क्षमता से काम कर रहा है हाइकोर्ट, 5 लाख से अधिक मामले लंबित

वहीं धर्मगुरु समागम में शिवबाड़ी मठ के स्वामी विमर्शनंद गिरी, शहर काजी मुस्ताक अहमद सहित विभिन्न धार्मिक ट्रस्टों से से जुड़े लोगों के अलावा धर्मगुरु मौजूद रहे. इस दौरान सभी धर्मगुरुओं ने जिला कलेक्टर की ओर से चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे कोरोना की रोकथाम में कारगर बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details