राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा संपन्न, 2721 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा - कोविड प्रोटोकॉल के साथ परीक्षा

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की संविदा पर होने वाली भर्ती परीक्षा मंगलवार को बीकानेर में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई. कोविड प्रोटोकॉल के साथ संपन्न हुई परीक्षा में बीकानेर संभाग के 2721 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया.

बीकानेर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा, Community Health Officer Examination in Bikaner
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा संपन्न

By

Published : Nov 10, 2020, 9:41 PM IST

बीकानेर.ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक विस्तार देने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की संविदा पर होने वाली भर्ती परीक्षा मंगलवार को बीकानेर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. शहर में 14 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें 329 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और कुल रजिस्टर्ड 3048 अभ्यर्थियों में से 2721 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक और निदेशक आरसीएच डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, भर्ती परीक्षा के संभाग नोडल अधिकारी, संयुक्त निदेशक देवेंद्र चौधरी, परीक्षा कंट्रोल रूम अधिकारी और बीकानेर सीएमएचओ डॉ. बी एल मीणा अलग-अलग दल बनाकर 14 परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के लिए पहुंचे.

वहीं परीक्षा में नकल की रोकथाम के उद्देश्य से हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया था. जिसके चलते मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बाधित रही. साथ ही अनुचित साधनों के उपयोग की गुंजाइश भी समाप्त हो गई.

पढे़ंःआरक्षण की आग : करौली-हिंडौन हाईवे पर गुर्जरों ने पेड़ों की टहनियां डालकर लगाया जाम...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयुष्मान भारत योजना में अति शीघ्र ही हेल्थ ऑफिसर के पद से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा सेवाएं होगी. पूरे प्रदेश में 7810 पदों पर संविदा पर यह भर्ती होनी है. जिसको लेकर मंगलवार के सभी संभागीय मुख्यालयों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details