बीकानेर.पीटीईटी के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रदेश के 929 कॉलेज में 1 लाख 5 हजार अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी करने के साथ कॉलेज आवंटित कर दिए गए हैं.
पीटीईटी के समन्वयक डॉ जीपी सिंह ने बताया कि दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों को 25 नवंबर तक रिपोर्ट करनी होगी. उन्होंने कहा कि 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर काम चल रहा है. कॉलेजों में वेटिंग सीट की पूर्ण जानकारी के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.