राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हादसों के बाद सड़क पर चेकिंग के लिए निकले कलेक्टर व एसपी, पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश - बीकानेर में सड़क हादसा

बीकानेर-जयपुर राजमार्ग पर तकरीबन रोज हादसे होते रहते है. ऐसे में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए शुक्रवार को बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा राजमार्ग पर निकले और हाइवे पर तैनात इंटरसेप्टर को चेक किया. साथ ही ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश भी दिए.

बीकानेर जयपुर राजमार्ग, bikaner police, bikaner news बीकानेर के कलेक्टर-एसपी
हादसों के बाद सड़क पर चेकिंग के लिए निकले कलेक्टर व एसपी

By

Published : Jan 11, 2020, 1:19 AM IST

बीकानेर. बीकानेर-जयपुर राजमार्ग पर लगातार होते हादसों के बाद शुक्रवार को बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा राजमार्ग पर निकले और हाइवे पर तैनात इंटरसेप्टर को चेक किया.

हादसों के बाद सड़क पर चेकिंग के लिए निकले कलेक्टर व एसपी

इस दौरान जिला कलेक्टर और एसपी ने हाइवे से गुजर रहे वाहनों की बताई जा रही स्पीड को भी चेक किया. वहीं कलेक्टर ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को ओवरस्पीड वाहनों को लेकर कड़ी निगरानी करने और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः जालोर में 4 में से 3 पंचायत समितियों के चुनाव स्थगित, संशोधन कार्यक्रम जारी

गौरतलब है कि जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और पिछले दो महीने में करीब 60 लोगों की बीकानेर में सड़क हादसों में मौत हो गई. गुरुवार को राजलदेसर के पास हुए हादसे में बीकानेर के सुभाषपुरा निवासी आठ दोस्तों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details