बीकानेर.शहर में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस समस्या समाधान के लिए गठित समिति के सदस्य के साथ निगम आयुक्त मेघराज मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एएच गौरी और तकनीकी अधिकारियों भी मौजूद रहे. इस दौरान आई हॉस्पिटल और रेलवे ओरवब्रिज से लेकर पवनपुरी तक के नालों का निरीक्षण किया गया.
इसके साथ ही उन्होंने पवनपुरी क्षेत्र के मुख्य नाला पर अतिक्रमण कर बनाए गए आवासों का भी निरीक्षण किया. साथ ही कहा कि ये सभी मकान काफी खराब स्थिति में है. तेज बारिश के दौरान इनके ढहने की संभावना ज्यादा है. जिन्होंने अतिक्रमण कर मकान बनाए है, उन्हें तत्काल नोटिस देकर मकानों को खाली करवाया जाए.