बीकानेर.मूंगफली की सरकारी खरीद में किसानों की सुनवाई नहीं होने और उनकी मूंगफली को रिजेक्ट करने की लगातार मिलती शिकायतों के बीच बुधवार को जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने अनाज मंडी का निरीक्षण किया. साथ ही किसानों से बातचीत की. वहीं राजफेड और सरकारी खरीद करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मूंगफली खरीद के बारे में जानकारी ली.
कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि इस बार मूंगफली की फसल अच्छी है. सरकारी स्तर पर भी मूंगफली की आवक अच्छी मात्रा में हो रही है. किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.