बीकानेर.कोरोना के चलते लॉकडाउन की पालना को लेकर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम और पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने गुरुवार को शहर के महाकर्फ्यू और कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस आरएसी पुलिस के जवान भी साथ रहे.
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कर्फ्यू और महाकर्फ्यू आमजन की सुविधा के लिए ही लगाया गया है. इसलिए घर पर ही रहें और बाहर ना आएं. बता दें कि गुरुवार को जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने आदेश जारी किए.
पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट