राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः मौसम ने ली करवट, बारिश से फिर बढ़ी ठंड - बीकानेर में ठंड का असर

पिछले कई दिनों से बीकानेर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया. दरअसल पिछले दो-तीन दिनों से ठंड का असर कुछ कम होता नजर आ रहा था. इसी बीच सोमवार सुबह हुई बारिश के बाद एक बार फिर ठंड तेज हो गई.

Cold increases in Bikaner, बीकानेर न्यूज
बीकानेर में मौसम बदला

By

Published : Jan 13, 2020, 9:18 AM IST

बीकानेर. शहर में सोमवार को अचानक मौसम बदला और अलसुबह ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. हल्की बूंदाबांदी के साथ आसमान में गरजती तेज बिजली के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हुआ.

बीकानेर में मौसम बदला

पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही तेज कड़ाके की ठंड के बीच दो-तीन दिनों से तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही ठंड का असर थोड़ा कम होता नजर आ रहा था. इसी बीच सोमवार को हुई तेज बारिश से एक बार फिर तापमान में गिरावट आई है. शीतलहर के चलते कई दिनों से बंद स्कूल भी सोमवार को खुले, लेकिन स्कूल खुलने के साथ ही ठंड के असर के चलते नौनिहाल परेशान नजर आए. अभिभावकों को भी दिक्कतें हुईं.

पढ़ेंःहाल-ए-मौसम: अधिकांश शहरों में 2 डिग्री तक बढ़ा तापमान, लेकिन सर्दी का सितम बरकरार

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिन बीकानेर में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. मावठ के चलते किसानों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें नजर आ रहीं हैं. किसानों का कहना है, कि मावठ की बारिश नुकसानदायक नहीं है, लेकिन बिजली चमकना चने की फसल के लिए ठीक नहीं है. बीकानेर सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले ही टिड्डी दल से फसलों के हुए नुकसान को लेकर किसान परेशान हैं. ऐसे में तेज गर्जनाओं के साथ हो रही बारिश से नुकसान की संभावना से किसानों को चिंता सता रही है.

भोपालगढ़ उपखंड में मौसम बदला

जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रविवार रात भोपालगढ़ के इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई. भोपालगढ़ में सर्दी के तेवर में भी कमी नहीं दिखी. उपखंड में शीतलहर का कहर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक कई जिलों में तेज घना कोहरा छाए रहने के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details