राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने कृषि प्रसंस्करण नीति को लेकर किसानों से किया वर्चुअल संवाद

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यानी बुधवार को राजस्थान कृषि प्रसंस्करण नीति 2019 के तहत कृषि को बढ़ावा देने के लिए भीलवाड़ा के 15 किसानों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान गहलोत ने आधुनिक तकनीक से कृषि करने पर जोर दिया.

Bhilwara news,  virtual dialog, CM Gehlot
सीएम गहलोत ने कृषि प्रसंस्करण नीति को लेकर किसानों से किया वर्चुअल संवाद

By

Published : Sep 9, 2020, 3:48 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर से भीलवाड़ा के राजीव गांधी सेवा केंद्र में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से जिले के 15 किसानों से कृषि प्रसंस्करण नीति 2019 को प्रभावी तौर पर लागू करने के लिए जिले के 15 किसानों से वर्चुअल संवाद किया है. वर्चुअल संवाद के दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते से भी भीलवाड़ा जिले में कृषि के क्षेत्र की जानकारी ली.

सीएम गहलोत ने कृषि प्रसंस्करण नीति को लेकर किसानों से किया वर्चुअल संवाद

वर्चुअल संवाद में मौजूद भीलवाड़ा कृषि उपनिदेशक रामपाल खटीक ने वर्चुअल संवाद समाप्ति के बाद ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषक संगठनों से सीधी वार्ता की है. उन्होंने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण नीति 2019 को प्रभावित तौर पर लागू करने के लिए जिले के 15 किसानों से संवाद किया है. इस नीति के तहत कृषि प्रसंस्करण, कृषि निर्यात और कृषि व्यवसाय को प्रोत्साहन देना है. इसके अच्छे प्रचार-प्रसार और अच्छे ढंग से लागू करने के लिए ही आज किसानों से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद किया.

यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़: ट्रोले-कार की टक्कर में CI और कांस्टेबल सहित दो युवतियों की मौत, कार में मिली शराब की बोतलें

अब देखना यह होगा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान कृषि प्रसंस्करण नीति 2019 को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए एक और किसानों से संवाद कर रहे हैं. वहीं भीलवाड़ा जिले के अधिकारी कृषि की नई नीति को जमीनी धरातल पर कब लागू करते हैं, जिससे जिले के किसानों को प्रभावी रूप से लाभ मिल सके. वर्चुअल संवाद के दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, कृषि उपनिदेशक रामपाल खटीट सहित कृषि मंडी के सचिव और जिले के किसान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details