बीकानेर. सीएम अशोक गहलोत शनिवार को दो दिवसीय बीकानेर दौरे (CM Ashok Gehlot on Bikaner Tour) पर आए. इस दौरान उन्होंने एनएसयूआई के 52वें स्थापना दिवस के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में शिरकत की. गहलोत ने एक बार फिर अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि राजनीति में रगड़ाई जरूरी है. खुद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मैं पहली बार चुनाव लड़ा और हारा, लेकिन इसके बाद पार्टी ने मुझे संगठन की जिम्मेदारी दी और अब तक मैं तीन बार महामंत्री, तीन बार प्रदेश अध्यक्ष और तीसरी बार मुख्यमंत्री बन चुका हूं. मैंने नीचे से ऊपर तक पार्टी में काम किया है और मौका मिला है.
दरअसल, एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने G-23 के नेताओं (Gehlot targets g23 Leaders) और खास तौर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दो प्रकार के मंत्री बनते हैं, एक जो संगठन में नीचे से ऊपर तक काम करता है और एक दूसरा जिसके संबंध होते हैं. बता दें, सीएम अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम बीकानेर पहुंचे. गहलोत रविवार को बीकानेर में सर्किट हाउस में जन सुनवाई करेंगे और उसके बाद नागौर के लिए रवाना होंगे.
पढ़ें- Mission 2023: दौरे पे दौरा कर रहे सीएम गहलोत...नड्डा की चुनावी सभाओं का जवाब देने खुद उतरे मैदान में
भाजपा कर रही नफरत की राजनीतिःरविंद्र रंगमंच पर एनएसयूआई के स्थापना दिवस के मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है देश में किस तरह से माहौल बदल रहा है यह पिछले कुछ सालों में सामने आया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी देश में पिछले कुछ सालों में बढ़ गई है. लोगों को रोजगार देने और महंगाई को कम करने की बजाए दूसरी बातों पर ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीति में मुद्दों के आधार पर बात होनी चाहिए और मुद्दा आधारित राजनीति होनी चाहिए. लेकिन अभी देश में केवल नफरत और धर्म के नाम पर बांटने का काम हो रहा है.
पढ़ेंः जेपी नड्डा के दौरे पर बोले सीएम गहलोत, कहा- ये आग लगाने आते हैं...आए और आग लग गई
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को दी सीखःइस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी एनएसयूआई का पदाधिकारी रहा हूं. देश में पहला पदाधिकारी हूं जो सांसद बना, केंद्र की सरकार में मंत्री बना और पहला मुख्यमंत्री भी. उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा और सौहार्द की विचारधारा को आगे बढ़ाना है और उसके लिए काम करना है. कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी की मुख्यमंत्री ने जमकर तारीफ की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और एग्रो बोर्ड चेयरमैन रामेश्वर डूडी सहित जिले भर के कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर भी बोला हमलाः ईस्टर्न राजस्थान प्रोजेक्ट को लेकर 1 दिन पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बीच हुए वाक्य को दोहराते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग केंद्र में मंत्री बने बैठे हैं जो राजस्थान से हैं और राजस्थान में पानी की देश में सबसे ज्यादा समस्या है. लेकिन बावजूद उसके अपने विभाग का काम वह नहीं करवा रहे हैं और गलत बयानी कर रहे हैं. अब देखने वाली बात है कि वे अपनी कही बात के अनुसार कब संन्यास लेते हैं. गजेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा में कुछ लोग मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में सामने हैं, ऐसे चेहरे में वो खुद भी हैं.
करणी माता मंदिर के दर्शन किए
बीकानेर दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को विश्व प्रसिद्ध देशनोक स्थित करणी माता मंदिर पहुंचे और चैत्र नवरात्रि के मौके पर माता के दर्शन किए. उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश में शांति, अमन एवं खुशहाली की कामना की. मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारहठ, सचिव मोहन दान चारण, ट्रस्टी छैलू दान तथा पूर्व अध्यक्ष कैलाश दान चारण ने मुख्यमंत्री को करणी माता की तस्वीर और साहित्य भेंट किया. सीएम ने मंदिर आए दर्शनार्थियों से बातचीत की और उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. इस अवसर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्द राम मेघवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे.