राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने पर क्लीनिक और मेडिकल स्टोर सीज, IMA ने जताया विरोध - बीकानेर न्यूज

जन अनुशासन पखवाड़े के तहत बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और अनुमत दुकानों के समय पर ही खुलने और बंद होने की निगरानी को लेकर निरीक्षण के दौरान मंगलवार को एक मेडिकल स्टोर और एक डॉक्टर के क्लीनिक को कोविड प्रोटोकाल की पालना नहीं करने के आरोप में सीज कर दिया गया. हालांकि, एसडीएम की इस कार्रवाई को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध जताया है और बुधवार को इस बारे में कलेक्टर से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे.

Clinics and medical stores seize  covid protocol  कोविड प्रोटोकॉल  क्लीनिक और मेडिकल स्टोर सीज  bikaner news  बीकानेर न्यूज  कोरोना गाइडलाइन
क्लीनिक और मेडिकल स्टोर सीज

By

Published : May 5, 2021, 4:01 AM IST

बीकानेर.जन अनुशासन पखवाड़े के तहत अनुमत दुकानों के अलावा दुकानें नहीं खोलने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर लगातार होती कार्रवाई के बीच मंगलवार को एक क्लीनिक पर कार्रवाई के बाद चिकित्सकों में रोष है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना का हाल में डॉक्टर के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई पर रोष जताया है. एसोसिएशन ने इसको लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर से मिलकर अपने पक्ष रखने की बात कही है.

दरअसल, मंगलवार को पुरानी गजनेर रोड क्षेत्र में संचालित एक क्लीनिक और एक मेडिकल स्टोर पर अनावश्यक भीड़ होने और कोविड एडवाइजरी की अवहेलना पाए जाने पर दोनों को सीज करते हुए साढ़े बारह हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया, जिला कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा और कोटगेट की ज्वॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को खत्री क्लीनिक और कादरी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मिले. इनमें से कई लोगों ने मास्क नहीं लगाए हुए थे और सोशल डिसटेंसिंग की पालना भी नहीं की जा रही थी. इसके मद्देनजर कार्रवाई करते हुए खत्री क्लीनिक के खिलाफ दस हजार तथा कादरी मेडिकोज के खिलाफ ढाई हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए इन्हें आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:कोरोना से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, मंगलवार को 12 लोगों की मौत

हालांकि, क्लीनिक के डॉक्टर एसपी खत्री का कहना है कि उनके चेंबर में उस वक्त दो ही मरीज थे और सब के मास्क लगा हुआ था. लेकिन क्लीनिक के बाहर कुछ रोगी अपने परिजनों के साथ दिखाने के लिए आए हुए थे और इसमें उनकी गलती नहीं है. लेकिन मौके पर आए अधिकारियों को इस बारे में बताने के बावजूद भी उन्होंने एक बात नहीं सुनी और अपना पक्ष रखने की एवज में जुर्माने को 5,000 से 10,000 हजार रुपए कर दिया.

यह भी पढ़ें:बीकानेर: रविवार को सैंपल कम तो पॉजिटिव कम, इस बीच राहत रिकवरी दर बढ़ रही

प्रोटोकॉल की अवहेलना पर की कार्रवाई जारी

कोविड एडवाइजरी की अवहेलना पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए 16 हजार रुपए जुर्माना वसूला. निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया, कोविड प्रवर्तन दल द्वारा महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत गाइडलाइन की अनुपालना की निगरानी के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में पर्यवेक्षण किया गया. इस दौरान गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले चार संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 हजार 500 रुपए की शास्ति वसूली गई. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने वालों, मास्क नहीं लगाने वाले 65 लोगों के खिलाफ 8 हजार 500 रपए जुर्माना लगाया गया.

मास्क के लिए रोका तो मोटर साइकिल छोड़ भागे युवा

चौखूंटी पुलिया क्षेत्र में एक मोटर साइकिल पर बिना मास्क घूम रहे तीन युवाओं को रोका तो तीनों मोटर साइकिल छोड़ कर भाग गए. नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन युवा बिना मास्क घूम रहे थे. जब उन्हें रोका तो तीनों मोटर साइकिल वहीं छोड़ गए. यातायात पुलिस द्वारा मोटर साइकिल जब्त कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details