बीकानेर. 'स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा' अभियान के तहत शनिवार को गंगाशहर के महावीर चौक में जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में शहरवासियों ने स्वच्छता का कैम्पेन चलाया. खुद जिला कलेक्टर मेहता ने झाड़ू थाम सफाई की. सड़क पर पड़े पाॅलीथीन और अन्य कचरे को एकत्रित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखना हमारी साझी जिम्मेदारी है. आमजन को इसका महत्त्व बताने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय लोग भी सफाई के प्रति गंभीर हों तथा अपने घरों से स्वच्छता की शुरूआत करे. उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर इसे महत्त्वपूर्ण बताया. स्वच्छता कर्मियों द्वारा सतत रूप से किए जाने वाले कार्य की सराहना की.
होगी सख्त कार्रवाई
ठेलों और दुकानों के आगे बिखरे कचरे को लेकर जिला कलेक्टर बेहद गंभीर दिखे. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इन दुकानों के आगे डस्टबीन रखे जाएं और भविष्य में यदि यहां कचरा दिखा, तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. स्थानीय स्वच्छता प्रभारी को भी इसकी माॅनिटरिंग करने और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठनों के साथ बैठकें की जाएं और इनके माध्यम से दुकानदारों से दुकानों के आसपास सफाई रखने की समझाइश की जाए.
रैली के रूप में आए स्काउट-गाइड