राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Good News: सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी - Preparation of Competitive Examination

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है. राजस्थान में शिक्षा विभाग के लगातार नवाचार के बीच अब उच्च शिक्षा विभाग में भी नवाचार करते हुए नजर आ रहे है. गरीब बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के साथ ही कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान जांचने को लेकर भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर

By

Published : Jul 5, 2019, 8:50 PM IST

बीकानेर.प्रदेश की गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने उच्च शिक्षा विभाग में नवाचार करने की बात कही है. मंत्री भाटी ने कहा कि प्रदेश के सरकारी 252 कॉलेजों में इस साल 1 जुलाई से शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है. जो की ऐसा पहली बार हुआ है. मंत्री भाटी ने साथ ही बताया कि शिक्षा विभाग की तरह उच्च शिक्षा विभाग ने की पूरे साल का कैलेंडर भी जारी कर दिया है .

15 जुलाई से शुरू होगी दक्षता प्रतियोगिता
इस साल 13 जुलाई को कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इसमें जिला स्तर और राज्य स्तर पर श्रेष्ठ रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा. मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे ग्रामीण परिवेश से होते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर बड़े कोचिंग संस्थानों में ज्यादा फीस होने के चलते प्रवेश लेने में समर्थ नहीं होते हैं. ऐसे में सरकार के स्तर पर 15 जुलाई से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर कॉलेज स्तर पर निशुल्क कक्षाएं शुरू की जाएगी.

सरकारी कॉलेजों में प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाएं शुरू होगी

टीचर के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी लेंगे क्लास
इन कक्षाओं में जिले में पद स्थापित प्रशासनिक स्तर के बड़े अधिकारी ऐसे बच्चों को बतौर एक्सपर्ट निशुल्क सेवाएं देंगे. साथ ही अपने अनुभव भी साझा करेंगे. इससे प्रतियोगी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं बच्चों को काफी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details