राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: फायरिंग में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत - child injured in firing dies during treatment

25 अगस्त को बीकानेर के नया शहर थाना इलाके में हुई दिनदहाड़े फायरिंग में एक बच्चा घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान शनिवार को पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई. घटना के 4 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

child injured in firing dies,  child injured in firing dies during treatment
फायरिंग में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Aug 29, 2020, 4:40 PM IST

बीकानेर. नया शहर थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट इलाके में 4 दिन पहले दिनदहाड़े हुई फायरिंग की चपेट में आने से एक बच्चा घायल हो गया था. बच्चे की उपचार के दौरान शनिवार को पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई है. जिसके बाद गुस्साए परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए.

25 अगस्त को बीकानेर के नया शहर थाना इलाके में हुई दिनदहाड़े फायरिंग में बच्चा घायल हो गया था

दरअसल, चार दिन पहले जस्सूसर गेट इलाके में दिनदहाड़े एक गुट के बदमाश ने दूसरे गुट के युवक पर गोली चला दी थी. फायरिंग में युवक तो बच गया, लेकिन पास से ही गुजर रहे एक 15 साल के बच्चे को गोली लग गई. घायल पंकज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अचानक हुई इस घटना से क्षेत्रवासी सहम गए. शनिवार को बच्चे की हालात बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजन मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठ गए.

पढ़ें:बीकानेर : दिनदहाड़े फायरिंग में नाबालिग गंभीर घायल, पूरी वारदात CCTV में कैद

परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की. जिसके बाद सीओ सिटी सुभाष शर्मा, थानाधिकारी भवानी सिंह ने परिजनों से बातचीत की और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. बच्चे के परिजनों का कहना था कि अपराधियों का हौसला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. सरेआम फायरिंग में एक निर्दोष बच्चे की मौत हो गई, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वहीं, नया शहर एसएचओ भवानी सिंह का बताया कि आरोपियों के साथ शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है. कुछ संदिग्ध लोगों को राउंडअप किया गया है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details