बीकानेर. नया शहर थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट इलाके में 4 दिन पहले दिनदहाड़े हुई फायरिंग की चपेट में आने से एक बच्चा घायल हो गया था. बच्चे की उपचार के दौरान शनिवार को पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई है. जिसके बाद गुस्साए परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए.
25 अगस्त को बीकानेर के नया शहर थाना इलाके में हुई दिनदहाड़े फायरिंग में बच्चा घायल हो गया था दरअसल, चार दिन पहले जस्सूसर गेट इलाके में दिनदहाड़े एक गुट के बदमाश ने दूसरे गुट के युवक पर गोली चला दी थी. फायरिंग में युवक तो बच गया, लेकिन पास से ही गुजर रहे एक 15 साल के बच्चे को गोली लग गई. घायल पंकज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अचानक हुई इस घटना से क्षेत्रवासी सहम गए. शनिवार को बच्चे की हालात बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजन मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठ गए.
पढ़ें:बीकानेर : दिनदहाड़े फायरिंग में नाबालिग गंभीर घायल, पूरी वारदात CCTV में कैद
परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की. जिसके बाद सीओ सिटी सुभाष शर्मा, थानाधिकारी भवानी सिंह ने परिजनों से बातचीत की और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. बच्चे के परिजनों का कहना था कि अपराधियों का हौसला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. सरेआम फायरिंग में एक निर्दोष बच्चे की मौत हो गई, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वहीं, नया शहर एसएचओ भवानी सिंह का बताया कि आरोपियों के साथ शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है. कुछ संदिग्ध लोगों को राउंडअप किया गया है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.