बीकानेर. दो दिन के दौरे में बीकानेर के लोगों के साथ जिस तरह से वे मिले हैं, उसके बाद बीकानेर में नई राजनीतिक संभावनाओं के तौर पर लोकसभा से कांग्रेस के संभावित चेहरे के रूप में उन्हें देखने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक ली. प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक के सिलसिले में बीकानेर आए प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में संभाग के जिला कलेक्टर एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक के बाद मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभियान की तैयारियों को लेकर चर्चा की है. उसमें किस तरह की समस्याएं आ सकती हैं और किस तरह निस्तारण हो सकता है, इसे लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की है. अनुभव के आधार पर पिछले सालों में किये गए कामों को भी उनके साथ शेयर किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक से आने वाली समस्याओं के निस्तारण को लेकर भी चर्चा हो सकती है, वैसा ही कुछ हुआ है. अपने जिले की महत्वपूर्ण समस्या और काम को लेकर भी अधिकारियों ने चर्चा की है. बीकानेर संभाग के अलग-अलग जिलों की मुख्य समस्याओं को सरकार के स्तर पर हल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक में इस तरह की चीजें भी सामने आई है, आने वाले दिनों में उनको लेकर भी सरकार स्तर पर चर्चा की जाएगी.