बीकानेर.प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य तीन दिन के बीकानेर दौरे के बाद शनिवार को जयपुर रवाना हो गए. शनिवार सुबह 11:00 बजे बीकानेर से जयपुर रवाना होने से पहले सर्किट हाउस में आर्य ने आम लोगों से मुलाकात की. इस दौरान बीकानेर की औद्योगिक विकास को लेकर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने निरंजन आर्य से लंबी चर्चा की.
पढ़ें- मुख्य सचिव का 'रिटायरमेंट प्लान' : बीकानेर से कांग्रेस का राजनीतिक चेहरा बनने की संभावना पर बोले...'थैंक यू'
इस दौरान बीकानेर में ड्राई पोर्ट की स्थापना की मांग की गई. साथ ही गैस पाइपलाइन को लेकर मांग की, जिस पर मुख्य सचिव ने तत्काल मौके से ही ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार से बातचीत की और रामगढ़ के जरिए बीकानेर में गैस पाइपलाइन की संभावनाओं को लेकर जानकारी ली. साथ ही आने वाले दिनों में जयपुर में एक बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए.
बीकानेर की रेल फाटकों की समस्या को लेकर भी व्यापार उद्योग मंडल के प्रतिनिधियों ने मुख्य सचिव को जानकारी दी, जिसके बाद मुख्य सचिव ने मौके पर ही मौजूद जिला कलेक्टर अमित मेहता से इसकी जानकारी लेकर आने वाले दिनों में जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ एक बैठक रखने को लेकर निर्देश दिए.
आर्य ने बीकानेर में ड्राई पोर्ट को लेकर पूर्व में गोचर भूमि में जमीन आवंटन के मामले को लेकर जानकारी ली. साथ ही जिला कलेक्टर को अन्यत्र भूमि तलाशने के निर्देश भी दिए. मुख्य सचिव से वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल काफी उत्साहित नजर आया और व्यापार उद्योग मंडल के पूर्व सचिव कन्हैयालाल बोथरा ने कहा कि निश्चित रूप से बीकानेर के विकास को लेकर आज की बैठक मील का पत्थर साबित होगी.
आने वाले दिनों में बीकानेर में गैस पाइपलाइन और ड्राई पोर्ट को लेकर काम होने की उम्मीद है. इस दौरान सर्किट हाउस में मुख्य सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान आईजी प्रफ्फुल कुमार, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, एसपी प्रीति चंद्रा और जिला कलेक्टर नमित मेहता के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.