बीकानेर. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे और इस दौरान जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने सर्किट हाउस में जन सुनवाई की. करीब 70 प्रकरणों में सुनवाई करते हुए मामलों के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को मौके पर ही दबोच लिया. उसकी पालना रिपोर्ट आयोग को जल्द भिजवाने की बात कही.
इससे पहले उन्होंने जिले के अधिकारियों की बैठक ली बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी प्रीति चंद्रा शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी सहित जिले के तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष और अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानव अधिकार आयोग प्रोएक्टिव होकर काम करेगा और अधिकारियों को भी मानव अधिकार से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई कर उसके निस्तारण का प्रयास करना होगा और ऐसा किसी भी प्रकरण में सामने आने पर लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.