राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक, जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्या

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने सर्किट हाउस में जन सुनवाई की.

bikaner news
बीकानेर में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Jan 29, 2021, 11:08 PM IST

बीकानेर. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे और इस दौरान जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने सर्किट हाउस में जन सुनवाई की. करीब 70 प्रकरणों में सुनवाई करते हुए मामलों के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को मौके पर ही दबोच लिया. उसकी पालना रिपोर्ट आयोग को जल्द भिजवाने की बात कही.

बीकानेर में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक

इससे पहले उन्होंने जिले के अधिकारियों की बैठक ली बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी प्रीति चंद्रा शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी सहित जिले के तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष और अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानव अधिकार आयोग प्रोएक्टिव होकर काम करेगा और अधिकारियों को भी मानव अधिकार से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई कर उसके निस्तारण का प्रयास करना होगा और ऐसा किसी भी प्रकरण में सामने आने पर लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित

इस दौरान उन्होंने बीकानेर की अलग-अलग समस्याओं को लेकर मानव अधिकार से जुड़े 70 प्रकरणों की सुनवाई में अधिकारियों को लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए साथ आयोग की ओर से किसी भी मामले में प्रकरण में प्राथमिकता से उसके पत्र व्यवहार कर उसकी पालना रिपोर्ट भिजवाने को लेकर भी निर्देश दिए. बैठक और जन सुनवाई के बाद आयोग अध्यक्ष ने बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया और इस दौरान बाल सुधार गृह में बच्चों के साथ समय बिताते हुए वहां की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details