बीकानेर. शहर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की दिक्कत को दूर करने के उद्देश्य से पीबीएम अस्पताल में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन प्लांट सप्लाई बुधवार से शुरू हो गया.
पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर परमेंद्र सिरोही ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट से पोस्ट कोविड, कोविड सस्पेक्टेड मरीजों के साथ ही अस्पताल के सभी वार्डों को निरंतर ऑक्सीजन सप्लाई मिल सकेगी. इसके लिए मरीजों के लिए बार-बार ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं लाना होगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले पीएम के वार्डों में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब सभी वार्डों में चिन्हित बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई का काम पूरा हो गया है.
उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से अस्पताल में करीब चार सौ बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई संभव हो सकेगी. डॉक्टर सिरोही ने बताया कि भविष्य में डेडीकेटेड कोविड अस्पताल एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट एवं लिक्विड ऑक्सीजन टैंक को भी जल्द ही शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.