बीकानेर. शहर में कोरोना वायरस के मामलो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को 2 कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं, इनमें से एक गजनेर रोड से महिला हैं, जो पिछले दिनों मुंबई से आई थी. वहीं, दूसरा पॉजिटिव सुनारों की गुवाड़ से है.
बता दें, कि मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शनिवार को सुनारों की गवाड़ से जिन चार लोगों की जांच की गई थी. उन्हीं में से 2 की जांच पॉजिटिव है. बीकानेर में शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को आई रिपोर्ट में 2 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है.
बीकानेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले सीएमएचओं डॉ. बीएल मीणा ने बताया की संक्रमित मरीजों में से एक गजनेर रोड और दूसरा सुनारों की गुवाड का रहने वाला है. जिनको मिलाकर अब संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़ कर 106 हो गया है. वहीं, एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़ ने बताया कि सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर के कोविड-19 वार्ड में 52 भर्ती मरीजों में से 6 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन सबकी अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ेंःखोखले सरकारी दावे: क्वॉरेंटाइन सेंटर में दो वक्त की रोटी को तरसता जालोर का यह परिवार
इसके साथ ही चार और मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब इनकी अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. कोविड-19 वार्ड में 46 मरीज भर्ती है, जिसमें 44 बीकानेर, 1 श्रीगंगानगर और एक नागौर का मरीज है. एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब में 50 के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिसमें एक मृतक व्यक्ति का सैंपल भी शामिल है.