राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्राओं से 'गंदी' बात : भड़के परिजनों का स्कूल में हंगामा, इंटर्नशिप कर रहा आरोपी बीएड स्टूडेंट गिरफ्तार - Case of molesting female students

बीकानेर में एक सरकारी स्कूल में इंटर्नशिप कर रहे एक छात्र के नाबालिग बच्चियों से अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बच्चियों के परिजनों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया.

Bikaner news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, बीकानेर न्यूज, Case of molesting female students
बच्चियों से अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2020, 4:01 PM IST

बीकानेर.जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को B.ED की इंटर्नशिप कर रहे छात्र द्वारा स्कूल की नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बच्चियों ने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी.

बच्चियों से अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफ्तार

सूचना के बाद परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया. जिसके बाद नया शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र को पकड़कर थाने ले आई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहल्लेवासी भी स्कूल पहुंचे और आरोपी छात्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए आक्रोश जताया. इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

दरअसल शिक्षण प्रशिक्षण कोर्स के नियम के मुताबिक B.ED के अभ्यर्थियों को 96 दिन तक स्कूल में प्रशिक्षण पूरा करना होता है. इसी के तहत आरोपी छात्र धर्मेंद्र सरकारी स्कूल में प्रशिक्षण के लिए दिसंबर में लगाया गया था.

पढ़ें:आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत, केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली की सत्ता संभालने को तैयार

बीकानेर जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमशंकर झा ने बताया, कि आरोपी के अलावा और भी छात्र वहां प्रशिक्षण के लिए नियुक्त हैं. घटना को लेकर उन्होंने कहा, कि यह निंदनीय है और पूरे मामले की विभागीय जांच कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं नयाशहर थाना अधिकारी भूपेंद्र का कहना है, कि स्कूल की दोनों बच्चियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान कर पूरी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details