बीकानेर.जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को B.ED की इंटर्नशिप कर रहे छात्र द्वारा स्कूल की नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बच्चियों ने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी.
सूचना के बाद परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया. जिसके बाद नया शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र को पकड़कर थाने ले आई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहल्लेवासी भी स्कूल पहुंचे और आरोपी छात्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए आक्रोश जताया. इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
दरअसल शिक्षण प्रशिक्षण कोर्स के नियम के मुताबिक B.ED के अभ्यर्थियों को 96 दिन तक स्कूल में प्रशिक्षण पूरा करना होता है. इसी के तहत आरोपी छात्र धर्मेंद्र सरकारी स्कूल में प्रशिक्षण के लिए दिसंबर में लगाया गया था.