बीकानेर. बीकानेर देहात भाजपा अध्यक्ष को वीडियो कॉल कर बाद में फोटो एडिट कर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है. देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने इस मामले को लेकर बीछवाल थाने में अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि अज्ञात जनों ने उनसे 50 लाख रुपए की डिमांड की है. राशि नहीं देने पर उसे बदनाम करने की बात कही है.
मामले को लेकर बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की ओर से रिपोर्ट दी गई है. उन्होंने बताया कि मामले में दो लोगों को राउंड अप किया गया है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है.