राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर देहात भाजपा अध्यक्ष ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, वीडियो कॉल पर लिए फोटो...एडिट कर मांगे 50 लाख - Case of blackmailing

बीकानेर देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि अज्ञात लोगों ने वीडियो कॉल कर फोटो ले लिया और उसे एडिट कर ब्लैकमेल कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bikaner Latest News
Case of blackmailing

By

Published : Jun 24, 2022, 1:47 PM IST

बीकानेर. बीकानेर देहात भाजपा अध्यक्ष को वीडियो कॉल कर बाद में फोटो एडिट कर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है. देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने इस मामले को लेकर बीछवाल थाने में अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि अज्ञात जनों ने उनसे 50 लाख रुपए की डिमांड की है. राशि नहीं देने पर उसे बदनाम करने की बात कही है.

मामले को लेकर बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की ओर से रिपोर्ट दी गई है. उन्होंने बताया कि मामले में दो लोगों को राउंड अप किया गया है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- Honey Trap in Bhilwara: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर व्यापारी को किया ब्लैकमेल, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख मांगे

2018 में भाजपा के उम्मीदवार थे-बता दें, ताराचंद सारस्वत 2018 विधानसभा चुनाव में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि चुनाव में वे तीसरे स्थान पर रहे थे और माकपा के गिरधारी महिया चुनाव जीते थे तो वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगलाराम दूसरे नंबर पर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details