बीकानेर. वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को उरमूल सर्किल पर एक कार चालक द्वारा होमगार्ड जवान को कार के बोनट पर लटका कर साथ ले जाने का CCTV वीडियो सामने आया है. वीडियो में होमगार्ड का जवान कार के बोनेट पर लटका हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल नाल थाना पुलिस ने आरोपी कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. कार चालक के खिलाफ होमगार्ड जवान की जान लेने की कोशिश करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.
घटना शहर के उरमूल सर्किल की है. जहां शनिवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान होमगार्ड जवान द्वारा कार के कागजात मांगने पर वाहन चालक कार को भगा कर ले जाने की कोशिश कर रहा था. तभी वहां मौजूद होमगार्ड जवान मुकेश कुमार उसकी कार के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश करने लगा और बोनट पर आ गया. तब कार चालक उसे बोनट पर लटका कर ही ले गया और दीनदयाल सर्किल के पास उसे पटक कर भाग निकला.