बीकानेर. शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में कानासर रेलवे फाटक पर बीकानेर से श्रीगंगानगर जा रही ट्रेन की चपेट में कार आ गई. हालांकि कार की ट्रेन के बगल से हल्की टक्कर हुई, जिससे कोई बहुत बड़ा हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-करौली में दर्दनाक हादसा: बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत
दरअसल रविवार सुबह जब बीकानेर से श्रीगंगानगर जाने वाली ट्रेन कानासर रेलवे फाटक से गुजर रही थी, उसी समय एक कार रेलवे फाटक को तोड़ते हुए सीधे ट्रेन से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इनका उपचार किया जा रहा है. घायल तीनों लोग बालेसर गांव के निवासी अशोक, प्रेम सिंह और हीरालाल हैं.
नींद की झपकी बनी हादसे का कारण
बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि कार सवार लोग नाल बाईपास से होते हुए कानासर रेलवे फाटक की तरफ आ रहे थे. इस दौरान नींद की झपकी आने के चलते चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और तेज स्पीड से फाटक को तोड़ते हुए कार ट्रेन से टकरा गई. हालांकि तीनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. साथ ही इस बात की भी जानकारी की जा रही है कि तीनों नशे में तो नहीं थे.