राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: कोरोना जागरूकता को लेकर निकाला कैंडल मार्च - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और एक बार फिर गुरुवार को बीकानेर में कोरोना के 103 पॉजिटिव सामने आए हैं. लगातार कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे मामलों के बीच जिला प्रशासन भी लगातार जागरूकता को लेकर कैंपेन चला रहा है और गुरुवार को भी कैंडल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.

Corona awareness rally in Bikaner, Corona in Bikaner
कोरोना जागरूकता को लेकर निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Nov 26, 2020, 10:55 PM IST

बीकानेर. 'हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा' अभियान के तहत गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) सुनीता चौधरी ने रतन बिहारी पार्क परिसर से इसे रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन तक जागरुकता का संदेश पहुंचाने के लिए प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सतर्क रहकर और गाइडलाइन की पालना करके ही कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि सतत गतिविधियों से आमजन में जागरुकता आई है, लेकिन हमें इस जज्बे को बरकरार रखना है. बिना मास्क कोई भी घर से नहीं निकले, यह संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहरी क्षेत्र में नाइट कफ्यू लागू किया गया है, यह व्यवस्था आमजन की सुरक्षा के लिए की गई है. प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सकारात्मक सहयोग देना चाहिए तथा कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने में भागीदारी निभानी चाहिए.

नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि जागरुकता अभियान के तहत युवा, महिला, कार्मिकों सहित प्रत्येक वर्ग ने सक्रिय योगदान दिया. आमजन इसका महत्व समझें तथा एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 11.15 बजे एनसीसी की जागरुकता परेड निकाली जाएगी. इसकी शुरूआत पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर से होगी.

पढ़ें-राजस्थान : घर में सो रही नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म, ग्रामीणों ने एक को दबोचा

वहीं 28 से 30 नवंबर प्रत्येक सेक्टर प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वृहद जनसंपर्क तथा मास्क वितरण किया जाएगा. अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि जिला कलक्टर के नेतृत्व में जिले में चल रहा जागरुकता अभियान अब जन-जन का अभियान बन चुका है. अनेक संस्थाएं तथा आमजन इससे जुड़े हैं. इसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं. इससे पहले चौधरी ने मार्च पास्ट को रवाना किया. मार्च पास्ट यहां से रवाना होकर फोर्ट स्कूल मैदान पहुंची. इसमें शामिल लोगों ने हाथों में कैंडल थामकर कदम बढ़ाए और कोरोना एडवाइजरी की पालना का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details