बीकानेर.दो दिन पहले जन अनुशासन पखवाड़े के तहत दुकान खोलने और जुर्माना चालान को लेकर नोखा में पुलिस अधिकारियों के व्यापारियों की पिटाई के वीडियो वायरल मामले में व्यापारी रामरतन जाखड़ ने तहसीलदार, तत्कालीन एसएचओ सीआई अरविन्द सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. प्रकरण में अब एक नया वीडियो सामने आया है.
व्यापारी जाखड़ ने तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, तत्कालीन थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत, सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर मंजीत कौर और कांस्टेबल हेम सिंह के खिलाफ नोखा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने आरोप लगाया है, घटना के वक्त रामरतन की दुकान पर उसका कर्मचारी था, जिसका फोन आने पर वह अपने भाई पवन के साथ दुकान पर गया. जहां थानाधिकारी अरविंद सिंह ने गाली-गलौज की तथा उसके साथ मारपीट की. आरोप है कि उसके कृषि उपकरणों की दुकान है जो अनुमत है, बावजूद इसके तहसीलदार ने पांच सौ रुपए का चालान काट दिया.
यह भी पढ़ें:Viral Video: चालान काटने की बात पर दुकानदार भाइयों के साथ पुलिस की मारपीट