बीकानेर.पिछले साल कोरोना के चलते खराब आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बीकानेर नगर निगम प्रशासन ने अब प्रयास शुरू कर दिए हैं. अब नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने वाले संस्थाओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. साथ ही उन पर सीज की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
शुक्रवार को बीकानेर नगर निगम की ओर से बीकानेर के कोयला गली स्थित एक व्यापारिक कॉम्प्लेक्स को सीज करने की कार्रवाई की गई है. नगरीय विकास कर नहीं चुकाने के चलते सीज की कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिकारी और पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद रहे. नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा के निर्देशन पर हुई इस कार्रवाई में राजस्व अधिकारी अलका बुरडक के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.