राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BSF ने 1971 के युद्ध के नायकों को किया सम्मानित, अपनों के बीच आकर खुशी से झूमे जाबांज - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

1971 के भारत-पाक युद्ध में सीमा सुरक्षा बल के जांबाज जवानों की दिलेरी और अदम्य साहस और शौर्य के प्रति कृतज्ञता जताते हुए सीमा सुरक्षा बल ने उनका सम्मान किया. बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आयुषमणि तिवारी, डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने इन रिटायर्ड जवानों को सम्मानित किया.

1971 war soldiers, BSF Jawans Honor Program
BSF ने 1971 के युद्ध के नायकों को किया सम्मानित

By

Published : Dec 12, 2020, 4:17 AM IST

Updated : Dec 12, 2020, 10:46 PM IST

बीकानेर. 1971 के भारत-पाक युद्ध में बीकानेर सेक्टर मुख्यालय की चौकियों पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस और वीरता के साथ शौर्य का परिचय दिया. ऐसे जवानों के प्रति अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करते हुए सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार को बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 22 जवानों को सम्मानित किया.

BSF ने 1971 के युद्ध के नायकों को किया सम्मानित

इस दौरान अपनों के बीच आकर ये जवान खासे खुश नजर आए. बीएसएफ से सेवानिवृत होने के बाद पहली बार बीएसएफ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देश की रक्षा के लिए खुद के सम्मान से यह खुद को सैनिक गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. बीएसएफ के आईजी आयुषमणि तिवारी ने कहा कि युद्ध को 50 साल होने को हैं और अब देश के प्रधानमंत्री ने भी दीपावली के मौके पर बीएसएफ सैनिकों के साथ दीपावली मनाई और पूरे साल भर इस तरह के आयोजन चलेंगे. इसी कड़ी में यह आयोजन भी किया गया है कि जिन सैनिकों की बदौलत दिए सब देश की रक्षा पंक्ति में सबसे आगे खड़ी है और युद्ध के समय जिन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, उनका सम्मान किया जाना चाहिए.

अपनों के बीच आकर ये जवान खासे खुश नजर आए

पढ़ें-जिंदा है बॉर्डर फिल्म का असली हीरो भैरों सिंह, जांबाजी के लिए मेडल तो मिले लेकिन सुविधाएं नहीं

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के साथ ही सीमा सुरक्षा बल के टाइटल सॉन्ग पर भी यह जवान खूब सुने और इस दौरान बीएसएफ के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे. इस दौरान सीमा की सुरक्षा को लेकर साइबर अपराध से जुड़े सवाल पर बीएसएफ के आईजी इस आयुषमणि तिवारी ने कहा कि निश्चित तौर पर सीमा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. सीमा पार से राष्ट्र विरोधी ताकतें और दुश्मन देश संचार क्रांति का दुरुपयोग करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि इसको लेकर बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों को भी सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की हिदायतें लगातार दी जाती रही हैं और बीएसएफ इंटेलिजेंस भी इन पर नजर रखती है.

Last Updated : Dec 12, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details