राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bikaner: भारत-पाक सीमा पर घुसपैठिया गिरफ्तार, पाकिस्तानी करंसी भी बरामद

बीकानेर से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तान से आए घुसपैठिए को पकड़ा (BSF arrests suspect from Indo Pak border) है. बुधवार को घुसपैठिए से पूछताछ की गई. घुसपैठिए के पास से 390 रुपए की पाक मुद्रा मिली है.

BSF caught intruder at Border in Bikaner
बीकानेर में बीएसएफ ने पाक घुसपैठिये को पकड़ा

By

Published : May 18, 2022, 9:45 AM IST

Updated : May 18, 2022, 11:48 PM IST

बीकानेर. शहर से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर मंगलवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया. सीमा की सुरक्षा में लगे BSF के जवानों की सजगता से घुसपैठिया पकड़ में आया. बीकानेर सेक्टर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF की BOP पर तैनात 127 बटालियन के सजग जवानों ने इस घुसपैठिये (BSF arrests suspect from Indo Pak border) को पकड़ा. बुधवार को इससे पूछताछ की गई.

पूछताछ में घुसपैठिये ने अपना नाम अशफाक बताया है, जिसकी उम्र 32 साल है. वह पाकिस्तान के गांव छावनी ख्वाजा जिला सरगोधा का रहने वाला है. बीएसएफ ने उसे पकड़कर रावला पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि अशफाक के पास से 390 रुपए की पाक मुद्रा मिली है. बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अब संयुक्त जांच एजेंसियां अशफाक से पूछताछ करेगी. पूछताछ में इस बात का पता लगाया जाएगा कि वह किस इरादे से सीमा पार आया है. घुसपैठिया जिस पोस्ट से भारतीय सीमा में घुसा है उसके ठीक सामने पाकिस्तान की अब्दुल हक पोस्ट (Pakistani intruder caught by BSF in Bikaner) है.

भारत-पाक सीमा पर घुसपैठिया गिरफ्तार

पढ़ें:पाक की ना'पाक' कोशिश, बाड़मेर में बीएसएफ ने घुसपैठिए को पकड़ा

करता रहता है नापाक हरकतें:भारतीय सीमा पर पाकिस्तान अक्सर नापाक हरकतें करता रहता है. सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के साथ ही कई बार घुसपैठ की घटनाएं देखने को मिलती है. ऐसे में बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट है. हालांकि कई बार सीमा पार से सामान्य व्यक्ति भी भूलवश आ सकते हैं. फिलहाल घुसपैठिये से पुलिस और जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है.

Last Updated : May 18, 2022, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details